बल्लारपुर के तहसीलदार और पटवारी ए. सी. बी. के जाल में 


चंद्रपुर:- बल्लारपुर के तहसीलदार और पटवारी को रिश्वत मांगना काफी महंगा पड़ गया ।. भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने 2 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले  तहसीलदार अभय अर्जुन गायकवाड़ को रिश्वत लेने के आरोप में पूरी तरह  सत्यापन करने के बाद हिरासत में ले लिया है।, जबकि  साजिश का मास्टरमाइंड सचिन पुकले की तलाश भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम कर रही है..

इन लोक सेवकों ने मुरुम मामले में शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के एवज में  दो लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत  माँगी ती जिसका  एक भाग  पहले 1 लाख 19 हजार पहले ही ले चुके थे।बाद में  सेवकों ने 1 लाख रुपये के लिए और दबाव  हनाया गया। .शिकायत कर्ता ने इसकी शिकायत कर दी फिरएसीबी ने इस तहसीलदार और तलाथी का सत्यापन करने के बाद आज बल्लारपुर में मामला दर्ज कर बल्लारपुर तहसीलदार को हिरासत में ले लिया. चंद्रपुर एसीबी द्वारा की गई कार्रवाई से राजस्व प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार उजागर हुआ है।.