गोंदिया जंक्शन को उत्तर भारत से सीधा जोड़ने के लिये किए जा रहे प्रयास कब होगें सफल ?
गोंदिया - हरिद्वार के लिए एक नई सुपर फास्ट यात्री गाड़ी के लिए, गायत्री परिवार गोंदिया की पहल पर शुरु की गई कोशिश और इस मांग के समर्थन में शहर के सारे संगठनो के माध्यम से बार-बार ज्ञापन दिए जाने के बाद बी रेल प्रशासन केकानों में अभी जक जऊँ नहीं रेगने की वजह से नागरिको के मन में तरह -तरह के सवाल खड़े हो रहे है।लोगोकोलगने लगा है कि सत्ता में भागीदार नेताओं की भी सुनवाई नहीं हो रही हैौर न जनता की भावनाएं सरकार में बैठे अधिकारी समझ रहे है।
रमेश जी शर्मा (गायत्री परिवार) ने विगत दिनों डी आर यू सी सी मेंबर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे नागपुर , श्री जसपाल सिंग जी चावला को ज्ञापन सौंपते हुए निवेदन किया था किभी इस बाबत उचित पत्राचार करते हुए वे रेल प्रशासन कोयह मांग पूरा करने के लिए प्रेरित करते हुए अपना सहयोग प्रदान करे।
निवेदन में इस मांग को उचित ठहराने के लिे कई तर्क दिेए गे है जिसमें सबसे मजबूत तर्क यह है कि यह मार्ग सबसे सुरक्षित व उत्सतर भारत को जोड़ने वाला सबसे छोटा रेल मार्ग (1362 कि.मी.)होने के कारण लगभग 300 कि.मी. का पेरा बचाता है झिससे सफर में बी समय की बचत होगी। इस माँग को पूरा होने से गोंदिया से जबलपुर, (वाह्या) मैहर, सतना (खुजराहो) मानिकपुर जंक्शन, चित्रकूट, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल से (वाह्या मुरादाबाद) हरिद्वार (यहां से देहरादून, मसूरी, यमुनोत्री धाम, गंगोत्री धाम, श्री केदारनाथ जी धाम, श्री बद्रीनाथ जी धाम, श्री हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, इत्यादि) के लिए नई सीधी रेल सुविधा प्राप्त हो सकती है।,
इस माँग को पूरा करने के समर्थन में सर्व श्री प्रफुल्ल भाई जी पटेल (सांसद सदस्य राज्यसभा) श्री राजेंद्र जी जैन (भूतपूर्व विधान परिषद सदस्य गोंदिया) श्री विनोद जी अग्रवाल (विधानसभा सदस्य गोंदिया),गायत्री शक्तिपीठ गोंदिया, गायत्री परिवार ट्रस्ट गायत्री प्रज्ञा पीठ दासगांव बुर्ज, गायत्री परिवार ट्रस्ट गोरेगांव, श्री किरण जी मूंदड़ा (अध्यक्ष गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन गोंदिया) अपूर्व जी अग्रवाल (सचिव गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन गोंदिया), श्री संतोष जी राधेश्याम शर्मा (सचिव विप्र फाउंडेशन गोंदिया जिला गोंदिया), श्री उत्पल जी शर्मा ( अध्यक्ष गोंदिया जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन गोंदिया), श्री भीकम जी शंकरलाल शर्मा (अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद गोंदिया), बढ़ते कदम सिंधु सेवा समिति गोंदिया, अध्यक्ष सिंधी जनरल पंचायत गोंदिया, गुरुद्वारा श्री गुरुसिंग सभा गोंदिया, श्री मोहन जी अग्रवाल (सचिव श्री राणी सती सेवा समिति गोंदिया), श्री निलेश जी विमल अग्रवाल (अध्यक्ष श्री अग्रसेन स्मारक समिति गोंदिया) श्री हरीश जी घनश्याम अग्रवाल (डीआरयूसीसी डिवीजन मेंबर नागपुर), श्री चंदेशभाईजी बी माधवानी (सचिव श्री जलाराम सत्संग मंडल गोंदिया) श्री संजय जी जैन (अध्यक्ष गोंदिया जिला व्यापारी चैरिटेबल असोसिएशन गोंदिया) श्री सिंधी नवयुवक सेवा मंडल गोंदिया, श्री किशनभाई जी जानी (अध्यक्ष श्री गुजराती ब्रह्म समाज गोंदिया), श्री देवकिशन जी गरीबा यादव (अध्यक्ष गोंदिया जिला अहीर यादव समाज गोंदिया), श्री संजय जी हुकुम सिंह नागपुरे (अध्यक्ष लोधी क्षत्रिय समाज जिला गोंदिया) जागृति विकास मंच गोंदिया व पूर्व गोंदिया रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति, श्री मनोज जी जोशी (संयोजक श्रीराम सत्संग परिवार गोंदिया), श्री शिवकुमार जी गिरधारी लाल शर्मा (अध्यक्ष रेलयात्री उपभोक्ता संरक्षण रेल मित्र गोंदिया), भिन्न भाषी साहित्य मंडल गोंदिया, श्री मारवाड़ी युवक मंडल गोंदिया, इत्यादि सभी ने समर्थन के साथ इस रेल मार्ग पर शीघ्रताघीघ्र रेल दौड़ाने की मांग की है।
Social Plugin