खेत में फसल की सिंचाई करने गए  किसान पर बाघ का हमला, हुई मौत 

भंडारा जिले के लाखांदुर तहसील के खैरी/पाट में शाम को अपने खेत में फसल की सिंचाई करने गए एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में किसान की मौत हो गई है. यह घटना सोमवार 31 मार्च को सुबह लाखांदूर तालुका में घटी है।इस घटना से ग्रामिणों मं दहशत व्याप्त हो गई है।