टी.आर.पी. की दसवीं वर्षगांठ पर पाठकों का अभिनंदन, हर माह पाठक संख्या10 हजार के पार

आज दि. 30 ता. नववर्ष के अवसर पर टी.आर.पी. के लगातार दस वर्ष के सफर पर पाठकों द्वारा दिे गए सहयोग के लिए हम  बहुत -बहुत आभारी है।आगे भी इसी तरह का समर्थन मिलता रहेगा इसी विश्वास के साथ आप सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।



जब से टी.आर.पी न्यूज का बेब पोट्रल शुरु हुआ है, तब 2022 से लगातार पाठकों का प्रतिसाद तेजी से बढ़ा है>
 पिछले की माह से पाठकों की संख्या 10हजारप्रति माह तक पहुँचने लगी है. इसका सारा श्रेय आप पाठकों को ही है।पुनश्च धन्यवाद ......आज 
शाम तकइस माह पाठकों की संख्या 9748 थी।  पिछले माह की संख्या 10196 थी।