फुलचूर नाका से कारंजा तक का मार्ग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बंद

गोंदिया- विधानसभा आम चुनाव-2024 हेतु 65-गोंदिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 23 नवंबर 2024 को पॉलिटेक्निक कॉलेज गोंदिया में होने जा रही है इसलिए मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के प्रावधानों के अनुसार, कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट प्राजीत नायर ने, कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट प्राजीत नायर को प्रदत्त शक्तियों के आधार पर, गोंदिया जिले में फुलचुर नाका से करंजा तक की सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया है। शनिवार 23 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उनके अधिकार क्षेत्र में। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड को छोड़कर अन्य वाहनों की आवाजाही नहीं होगी।

    ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट करने का आदेश दिया गया है. तदनुसार, गोंदिया-फुलचूर नाका से करंजा होते हुए कोहमारा तक यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग- गोंदिया-फुलचूर नाका-पतंगा चौक-कारंजा के माध्यम से डायवर्जन। साथ ही, कोहमारा से करंजा-आईटीआई-फुलचूर नाका-गोंदिया आने वाले यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग कोहमारा-गोरेगांव-कारंजा-पतंगा चौक-फुलचूर नाका-गोंदिया होगा। उक्त अधिसूचना स्थानीय कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से 23 नवम्बर 2024 को प्रातः 7 बजे से सायं 4 बजे तक लागू रहेगी।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रजीत नायर ने परिपत्र के माध्यम से यह जानकारी दी है।