उ.प्र.  के चुनावी नतीजों पर उमा भारती बोली-  'हर रामभक्त बीजेपी को वोट देगा, ये जरूरी नहीं'

शिवपुरी-
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव परिणामों के लिए मोदी और योगी को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है. वास्तव में हमें अहंकार ही नहीं पालना चाहिए' कि हर राम भक्त बीजेपी को ही वोट देगा और ना ही यह सोचना चाहिए कि जो हमें वोट नहीं देता, वह राम भक्त नहीं है।.

    2024 के लोकसभा चुनाव में उ. प्र. में बीजेपी ने 80 में 33 सीटें जीती इसे  पार्टी के इस खराब प्रदर्शन को 'लापरवाही का नतीजा' माना और कहा कि .पार्टी को राम मंदिर निर्माण का श्रेय मिलने के बाद भी फैजाबाद में भाजपा  हार गई। .बाबरी ढांचे के ढ़चे को गिराने के बाद भी उस समय  बीजेपी हार गई थी। एक अन्य सवाल के जवाब में भारती ने कहा कि हिंदू समुदाय की प्रकृति को समझने की जरूरत है, जो सामाजिक व्यवस्था को धर्म से नहीं जोड़ता।इसलिए भी इस प्रकार के रिजल्ट आते है।.