विधायक विनोद अग्रवाल का मास्टर स्ट्रोक -

राज्य सरकार ने की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना व अन्नपूर्णा योजना की घोषणा, विधायक विनोद अग्रवाल ने  व्यक्त किया  आभार

गोंदिया:- हाल ही में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से मध्य प्रदेश की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी लाडली बहना योजना शुरू करने की मांग की थी. जिसे राज्य की सरकार ने स्वीकृती दी है इस हेतु विधायक विनोद अग्रवाल ने इस बात के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।.

            राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार ने मौजूदा सरकार के आखिरी बजट में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना और अन्नपूर्णा योजना की घोषणा की है. इस योजना के अनुसार महिलाओं को प्रति वर्ष तीन गैस सिलेंडर भी मुफ्त मिलेंगे। इस योजना के माध्यम से महिलाओं के स्वावलंबन, पोषण जैसे सर्वांगीण विकास के लिए इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इसके लिए हर साल 46 हजार करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध कराया जाएगा. यह योजना जुलाई 2024 से लागू होगी।. 

        विधायक विनोद अग्रवाल अपने अनोखे संकल्पनाओ के लिए जाने जाते हैं, उनके ऐसे ही कई कॉन्सेप्ट पूरे महाराष्ट्र में चल रहे है.खासकर विधायक बनने से पहले जब वे जिला परिषद के उपाध्यक्ष और शिक्षा विभाग के सभापती थे, तब उन्होंने 'गांवची शाळा आमची शाळा” अभियान शुरू किया था, जो आज भी पूरे महाराष्ट्र में चलाया जा रहा है. इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर बीपीएल प्रमाण पत्र मिलने की मांग भी सरकार ने मान्य की थी और किसानों को किसी भी धान खरेदी केंद्र पर धान बेचने की छूट हो, यह मांग को भी राज्य सरकार ने स्वीकृती दी थी.।