‘हमारे बारह’ फिल्म पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक


नई दिल्ली-

अनु कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ के ऐलान के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। ये फिल्म पर्दे पर मुस्लिम महिलाओं के संघर्ष को दर्शाने वाली कहानी है। जब से फिल्म के पोस्टर रिलीज हुए  तभी से के दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार था।पर आज इस फिल्म पर प्रतिबंध लगने से सारी आशा समाप्त हो गई है।हमारे बारह यह फिल्म 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी।अब इसकी रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। आरोप लग रहे थे कि यह फिल्म ये इस्लामिक आस्था और शादीशुदा मुस्लिम महिलाओं के प्रति अपमानजनक प्रस्तुति  है।

विवादों में उलझी हमारे बारह पर रोक को लेकर  पहले एक याचिका मुंबई हाई कोर्ट में दायर की गई , वहां से फिल्म को रिलीज किेए जाने पर हरीझंड़ी मिल गई थी। पर उसके बाद  सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हो गई  जिसका फैसला आज 27 जून गुरुवार को सामने आया।
        पहले 7 जून को रिलीज होने वाली थी। पर 13 जून को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुए कहा जब तक मामले का निपटारा नहीं हो जाता तब तक रोक जारी रहेगी।जिस पर  आज 27 जून गुरुवार को फैसला हो गया। 
हमारे बारह को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के बाद ही इस मामले में याचिकाकर्ता अजहर बाशा तंबोली ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ रिट याचिका दाखिल कर इसे रोकने की माँग की। उनका आरोप था कि यह  फिल्म  इस्लामिक मान्यताओं और शादी शुदा मुस्लिम महिलाओं का अपमान करने वाली है।