सांसद सांस्कृतिक महोत्सव : ‘बायको नंबर वन’ का मंचन

गोंदिया-
लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनिल मेंढे द्वारा गोंदिया जिले में हर साल की तरह इस बार भी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजित किया गया है। इस क्रम में गोरेगांव तहसील के कुरहाडी ग्राम में शुक्रवार 24 नवंबर को मराठी नाटक ‘बायको नंबर वन’ का मंचन किया जाना  है। जिसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले की अध्यक्षता में विधायक विजय रहांगडाले के हस्ते किया जाएगा।सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्थानिय व झाड़ी पट्टी के कलाकारो को कला का अवसर दिखाने का मौका दिया जाता रहा है।महोत्सव में सांस्कृतिक, क्रीडा तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते  है।
--------------------------------------------------------------

         शहर में मंजूर हुए नए 1500 PM शहरी आवास,विनोद अग्रवाल के प्रयासों को मिली सफलता


गोंदिया- विधायक विनोद अग्रवाल ने  राज्य व केंद्र सरकार से सतत पत्र व्यवहार कर शहरी क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए आवास योजना का लाभ देने हेतु मांग की  थी। उनकी इस मांग को  केंद्र सरकार की ओर से गोंदिया नगर परिषद अंतर्गत 3 नए डीपीआर को मंजूरी प्रदान की गई है।
मंजूर डीपीआर के तहत 1500 घरकुलों का लाभ जरूरतमंदों परिवारों को  प्राप्त होगा। विधायक विनोद अग्रवाल का कहना है कि जल्द ही शेष घरकुल की मांग हेतु भी सरकार से पत्र व्यवहार कर मांग करेंगे। हमारा प्रयास है कि, हर जरूरतमंद व्यक्ति के पास उसका आशियाना हो।----------------------------------------------------------------------------------------------------------------