जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर नागपूर, गोंदिया के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम देगी अपनी सेवाएं…
गोंदिया। जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर 8 अक्टूबर को रामनगर मुस्लिम समुदाय द्वारा मुफ्त महा आरोग्य जांच व परामर्श शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है।इस महा आरोग्य शिविर का आयोजन डॉ. जुनैद सैय्यद के हेल्थ केयर क्लिनिक के सामने रखा गया है। जहां सभी नागरिक मस्तिष्क रोग, हदय रोग, हड्डी रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग, किडनी, टीबी, निमोनिया, शुगर, लकवा, वात, पेट विकार, बीपी, छाती रोग, मूत्र रोग सहित अन्य बीमारियों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा करा सकते है।
महा स्वास्थ्य जांच शिविर में ईसीजी, शुगर, ब्लड जांच व पैथोलॉजी की जांच मुफ्त उपलब्ध कराई गई है। ये गोंदिया में पहला ऐसा शिविर है जहाँ बडे स्तर पर स्वास्थ्य जांच का लाभ एकसाथ उठाया जा सकता है। शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है।
शिविर में नागपुर-गोंदिया के जनरल फिजिशियन, कार्डियक कंसल्टेशन, न्यूरो कंसल्टेशन, यूरो कंसल्टेशन, चेस्ट फिजिशियन, आर्थो परामर्श, स्त्री रोग परामर्श, आयुर्वेदिक सलाहकार आदि डॉक्टरों की टीम शामिल रहेंगी।
सुप्रसिद्ध डॉक्टरों में डॉ. सुम्बुल सिद्दीकी, डॉ. एलएल बजाज, डॉ. संजय ज्ञानचंदानी, डॉ. पीयूष छाबड़ा, डॉ भारती बजाज, डॉ प्रशंसा वैद्य, डॉ इरशाद पठान, डॉ अनिल आते, डॉ प्रियांश शर्मा, डॉ मोहित गजभिये, डॉ विनय पांडे, डॉ आमेय बजाज, डॉ सुशील गुप्ता, डॉ वैद्य तिरपुड़े, डॉ वैभव तुरकर, डॉ जुनैद सैय्यद, डॉ साजिद खान, डॉ सुशील अंबुले, डॉ सौरभ नागपुरे, डॉ योगेश पटले, डॉ अर्पिता बजाज, डॉ निशांत करवड़े, डॉ विनय रहांगडाले, डॉ देमेंद्र ठाकरे, डॉ प्रमोद गहाने, डॉ रोशनी अंबुले आदि डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएं देंगी।
बेरार टाईम्स से साभार...
Social Plugin